हजारीबाग: जितनी तेजी से कोरोना का कहर बरस रहा था. उसी तेजी से अब मरीज ठीक भी हो रहे हैं. कोरोना महामारी से जंग जीतने के बाद सोमवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जो अब बिल्कुल स्वस्थ है और अपने अपने घर भी पहुंच गए हैं.
रविवार को सभी मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आया था. इसके बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की स्वस्थ होने की सूचना दी. जिसके बाद उन लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन लोगों को शुभकामना दिया और मनोबल बढ़ाया. साथ ही साथ 14 दिनों के लिए होम को क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.