गोड्डा, बोकारो, हजारीबाग: झारखंड की राजघानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था.
गोड्डा के विभिन्न प्रखंडों में कोंग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिले के मेहरमा में प्रखंड कमेटी की ओर से तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया गया, जिसके अध्यक्ष कई दिनों से इसकी तैयारी में लगे हुए थे. इस तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. वहीं, महगामा और ठाकुर गंगटी प्रखंडों में भी प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान शहीदों के सम्मान में नारे भी लगाए गए.
ये भी पढ़ें-पतरातू लेक रिजॉर्ट से निराश होकर लौट रहे पर्यटक, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद किया गया है रिजॉर्ट
कांग्रेस पार्टी में नहीं है कोई गुटबाजी
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के 136 में स्थापना दिवस के मौके पर पत्थर कट्टा चौक से तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे चास का भ्रमण किया. इस मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि आज वह जिस जगह पर खड़े होकर बात कर रहे हैं, वह नेहरू की ही देन है.
देश की आबादी को जो अनाज पहुंच रहा है. वह हरित क्रांति कांग्रेस की ही देन है. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी प्रखंडों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के इतने बड़े कार्यक्रम के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. हो सकता है, वह निजी कारणों से विदेश गए होंगे.
हजारीबाग में कांग्रेस के सिद्धांतों पर हुई चर्चा
इधर, हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए धूमधाम के साथ पार्टी के सिद्धांतों की चर्चा की. इस दौरान अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि आजादी के 62 साल पहले की कांग्रेस पार्टी हमेशा जात-पात से ऊपर उठकर दबे-कुचले और गरीब-गुरबों के हक के लिए लड़ाई लड़ती रही है. यही कारण है आज भी देश की बड़ी आबादी कांग्रेस के साथ खड़ी है.