झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

थाना प्रभारी समेत 11 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 65 लोगों की जांच में 2 पॉजिटिव - हजारीबाग में कोरोना

हजारीबाग के चौपारण थाना प्रभारी सहित 11 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है. वे स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. बता दें कि 23 जुलाई को थाना प्रभारी और थाना से अन्य 6 पुलिसकर्मी और अंचल कार्यालय के 5 स्टाफ का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था. जांच में थाना प्रभारी के साथ 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

11 people recover from Corona in hazaribag, Corona in hazaribag, Corona update in hazaribag, हजारीबाग में 11 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ, हजारीबाग में कोरोना, हजारीबाग में कोरोना अपडेट
कोरोना से स्वस्थ हुए लोग

By

Published : Aug 2, 2020, 8:00 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना प्रभारी सहित 11 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है. इन सभी को कोरोना आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

11 लोग हुए स्वस्थ

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ धीरज कुमार ने बताया कि 23 जुलाई को थाना प्रभारी और थाना से अन्य 6 पुलिसकर्मी और अंचल कार्यालय के 5 स्टाफ का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था. जांच में थाना प्रभारी के साथ 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद सभी को 10 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह देते हुए सम्मान पूर्वक छुट्टी दे दिया गया. सभी को अस्पताल कर्मियों ने ताली बजाकर विदाई दी.

ये भी पढ़ें-दलित पिटाई की जांच करने पहुंचे एसपी, पीड़ितों से ली घटना की जानकारी

पुलिसकर्मी दोबारा पॉजिटिव

वहीं, रविवार को 65 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर AG रैपिड किट से कोरोना जांच की गई. इसमें से थाना के एक पुलिसकर्मी और चौपारण बाजार के एक सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा में क्वॉरेंटाइन किया गया है. डॉ धीरज ने बताया कि 23 जुलाई को हुई जांच में थाना से 7 और अंचल से 5 स्टाफ की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. 10 वें दिन फिर सभी की जांच करने पर 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. उसी में से एक पुलिसकर्मी दोबारा पॉजिटिव पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details