झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 11 की मौत, 629 सक्रिय मरीज भी मिले - हजारीबाग में बढ़ रहे कोरोना मरीज

हजारीबाग में शुक्रवार को कुल 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 629 सक्रिय मरीज भी मिले हैं. अब तक जिले में लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona in hazaribag
हजारीबाग में कोरोना से 11 लोगों की मौत

By

Published : May 1, 2021, 10:55 AM IST

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे लोगों को अपने आगोश में लेता जा रहा है.आलम यह है कि सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 3,608 पहुंच गई थी वहीं, शुक्रवार को 629 सक्रिय मरीज मिले. इस कड़ी में शुक्रवार को 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पताल के मरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 लाख के पार, झारखंड में भी संक्रमितों की संख्या पहुंची 57,716

राहत देने वाली बात यह रही कि 401 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया, जिनकी मौत हुई है वे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि अब तक हजारीबाग में लगभग 100 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है.

शहरी क्षेत्र में 6 स्थायी टीकाकरण केंद्र संचालित है जिसमें कदमा, मंडई, खिरगांव और ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं. हजारीबाग में जिस तरफ से संक्रमण बढ़ रहा है जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क का उपयोग करें और बेवजह घर से बाहर ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details