हजारीबागः एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ मानी जाती है. एंबुलेंस के जरिए मरीज अस्पताल तक पहुंचते हैं. एंबुलेंस सेवा ठप हो जाए तो इसका प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य सेवा पर पड़ता है. 108 एंबुलेंस पूरे झारखंड भर में अपनी सेवा दे रही है. हजारीबाग में 20 के लगभग 108 एंबुलेंस हैं. मंगलवार से एंबुलेंस में सेवा देने वाले कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. जिससे हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है.
इसे भी पढ़ें- NHM कर्मियों की बेमियादी हड़ताल, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर
108 Ambulance सेवा ठप! कर्मियों का बेमियादी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवा चरमराई - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज
हजारीबाग में 108 एंबुलेंस सेवा दे रहे कर्मियों ने हड़ताल किया है. इस बेमियादी हड़ताल का ऐलान से जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिख रहा है. बकाए वेतन समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है.
हजारीबाग में 108 एंबुलेंस मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. एंबुलेंस चालकों का कहना है कि उनको पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में घर चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने हम लोगों ने इस बाबत हजारीबाग सिविल सर्जन से वार्ता भी की. उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द लोगों को वेतन दिया जाएगा. लेकिन आश्वासन के बाद भी वेतन हम लोगों को नहीं मिला. ऐसे में हम विवश होकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.