हजारीबाग:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया है. लोकतंत्र के महापर्व के दौरा लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. समाज के हर एक तबके ने महापर्व में अपनी सहभागिता निभाता दिखाई. हजारीबाग के पदमा प्रखंड में एक 100 वर्षीय वोटर ने आकर मतदान किया और लोगों को जागरूक किया की वे भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
हजारीबाग में पहले चरण का मतदान संपन्न, 100 साल के बुजुर्ग ने भी डाला अपना वोट - झारखंड समाचार
हजारीबाग में पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया. पहले चरण की वोटिंग के दौरान जहां पहली बार मतदान करने वाले मतदाता दिखे तो वहीं यहां ऐसे भी मतदाता आए जिनकी उम्र 100 साल हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स हुई में बंद, 17 मई को होगी मतगणना
लोकतंत्र के महापर्व में समाज के हर तबके अपनी सहभागिता निभाई. गांव की सरकार बनाने को लेकर सुबह 7:00 बजे से ही लोग अपने घर से बाहर निकले और वोटिंग करने मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान हजारीबाग पदमा प्रखंड के सूरजपुरा पंचायत में बूथ संख्या 79 में 100 वर्षीय वोटर ने भी आकर मतदान किया और लोकतंत्र का महापर्व मनाया. 100 वर्षीय जीतन राम का कहना है कि आजादी के बाद जब भी वोटिंग हुआ है उन्होंने आकर अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं कई ऐसे वोटर भी मतदान केंद्र पहुंचे जिन्होंने पहली बार मतदान किया.
जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है. आने वाले दिनों में दो कि सरकार अपना स्वरूप ले लेगी और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जिस उद्देश्य से वोटर मतदान करने के लिए पहुंचे थे वो पूरी होगी.