झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः सड़क हादसे का शिकार हुआ एक परिवार, 1 की मौत 7 घायल - हजारीबाग में सड़क हदसा

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए. जबकि 1 की सड़क हादसे में मौत हो गई. पूरा परिवार श्राद्ध कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था. वहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ.

सड़क हादसे में 1 की मौत

By

Published : Sep 10, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 10:47 AM IST

हजारीबाग: जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 7 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. सभी जोरदार से पलांडू जा रहे थे. उसी वक्त ऑटो के पलटने से हादसा हुआ.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के घर श्राद्ध कार्यक्रम में गया था. वहां से लौटने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकी एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

बता दें कि मृतक का नाम जेठान महतो है, जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-करम और मोहर्रम को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

इधर परिजनों का कहना है कि एक दर्द से परिवार उबरा भी नहीं था कि एक अन्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Sep 10, 2019, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details