डुमरी, गिरीडीह: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगे लॉकडाउन में युवा चैरिटेबल ट्रस्ट जवानों के प्रति अपना फर्ज निभाया और उनके बीच ग्लूकोज, पानी बोतल और स्नैक्स आदि का वितरण किया.
पुलिस जवानों को राहत पहुंचाने को आगे आये युवा, पानी-बिस्किट कराया उपलब्ध - Giridih news
कोरोना महामारी से बचाने को लेकर किये गए लॉकडाउन में काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जो जरूरतमंद और गरीब लोगों की सेवा करने में विश्वास रखते हैं.
पुलिस जवानों को राहत
ट्रस्ट का मकसद इस चिलचिलाती धूप में अपने घर से दूर नौकरी कर रहे पुलिसकर्मी को राहत प्रदान करना था. ट्रस्ट के सदस्य खेमलाल महतो ने कहा कि ट्रस्ट सक्रियता के साथ और भी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी थोड़ा को राहत पहुंचाया जा सके इस दिशा में किया गया यह एक छोटा सा प्रयास है. ट्रस्ट ने डुमरी, जामताड़ा बाजार चौक सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर पुलिसकर्मियों को सेवा प्रदान कराया जा रहा है.