झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाइकसवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक की गोली मारकर हत्या

गिरिडीह के नईटांड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइकसवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक अपने बहन के घर आया था, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 7, 2019, 7:25 AM IST

गिरिडीह: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी अब दिन में भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला ओझाडीह-पचंबा मुख्य मार्ग का है, जहां रविवार को नईटांड़ के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार युवक ओझाडीह-पचंबा मुख्य मार्ग से अपनी बाइक संख्या जेएच 11 क्यू 4406 से गुजर रहा था. युवक ने कान में हेडफोन लगा रखा था, जब वह फुफंदी और नईटांड़ गांव से पहले सुनसान पहाड़ी वाले जगह पर पहुंचा तो उसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद वह बाइक से असंतुलित होकर वन विभाग के ट्रेंच में फंसकर गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गये.

मृतक की हुई पहचान
सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव, मोबाइल व बाइक को कब्जे में लेकर बेंगाबाद पुलिस थाना पहुंच गई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के रानीखावा निवासी 35 वर्षीय विजय यादव, पिता रामचंद्र यादव के तौर पर की गई. मृतक युवक ने ब्लू रंग का टीशर्ट, काले रंग की कॉटन पैंट, जूता और चश्मा पहन रखा था. शव देखने से पता चलता है कि संभवत उसे बाइक चलाने के दौरान पीछे से गोली मारी गयी होगी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: बढ़ सकती है विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय की मुश्किलें, दोनों नेताओं पर मामला दर्ज

गोली की आवाज से खिलाड़ियों में मची भगदड़
घटनास्थल से कुछ दूी पर ग्रामीण युवक फुटबॉल खेल रहे थे. अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर खिलाड़ी दहशत में आ गये और खेलना छोड़कर भागने लगे. उन्होंने बताया कि गोली पहाड़ी के किनारे से सुनाई पड़ी. उधर पहुंचा तो एक युवक गिरा पड़ा था. बाइक और मोबाइल भी पास में ही था. युवक पेट के बल नीचे जमीन पर पड़ा था. पीठ और सिर पर गोली लगने के निशान थे. यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाकपा माले नेता राजेश यादव को दी. राजेश यादव ने बेंगाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एएसआई बिनोद कुमार सिह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.

बहन के घर आया था विजय
मामले की जानकारी पर मृतक के जीजा महुआर पंचायत के गादी निवासी रिंकू यादव पहुंचे. रिंकू ने बताया कि रविवार की दोपहर 12 बजे विजय उसके घर आया था. विजय के साथ अलग बाइक पर तीन युवक भी थे. तीनों युवक एक घंटे के बाद निकल गये. लगभग तीन बजे विजय भी उसके घर से अपने घर के लिए निकला.

ये भी पढ़ें-पूजा पंडालों में घूम रहे पॉकेटमारों से हो जाएं सावधान, कई लोग हो चुके हैं शिकार

एसडीपीओ ने ली मामले की जानकारी
वहीं सूचना पर शाम 6.30 बजे सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव पहुंचे और परिजनों से बात की. वहीं पूरी घटना की पूरी जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि युवक के शरीर पर दो गोली लगने के निशान हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

भाजपा शासन में अपराधियों का बढा है मनोबल: राजेश
भाकपा माले नेता राजेश यादव ने इसे सरकार की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. राह चलते युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होने पुलिस प्रशासन से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details