गिरिडीहः पीरटांड़ थाना इलाके के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. युवक 32 वर्षीय हीरालाल किस्कू है. युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर अवस्थित कुसुम्भा नाला में मिला है. जबकि शव से 50 फीट की दूरी पर मृतक का मोबाइल, चप्पल और माला फेंका मिला है. दोपहर में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. शाम में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
क्या कहते हैं परिजन
घटना को लेकर मृतक के पुत्र अशोक किस्कू का कहना है कि बुधवार की सुबह ही उनके पिता घर से निकले थे, लेकिन रात तक नहीं लौटे. गुरुवार सुबह से ही उनकी खोज की जा रही थी. अशोक का आरोप है कि एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा था उसी व्यक्ति ने उसके पिता की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी.
गिरिडीह में युवक की हत्या, नाला में मिला शव - जमीन विवाद में हत्या की आशंका
गिरिडीह के पीरटांड़ थाना इलाके के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. युवक 32 वर्षीय हीरालाल किस्कू है. युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर अवस्थित कुसुम्भा नाला में मिला है.
![गिरिडीह में युवक की हत्या, नाला में मिला शव Dead body found in a drain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:25-jh-gir-03-hatya-pkg-jh10006-04062020190659-0406f-1591277819-802.jpg)
युवक की हत्या
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कृषि मंडियों को लाइसेंसराज से किया मुक्त
हर बिंदु पर जांच
इधर, शाम को पहुंचे पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान परिजनों से भी घटना की जानकारी ली गयी. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है.