झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के सरकबाद गांव के लुकैया जंगल से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. उसका शव एक पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ था, बाद में उसके परिजन उसे अपने साथ ले गए. पुलिस के पुंचने के बाद लोगों ने हंगामा भी किया.

मुफ्फसिल थाना
मुफ्फसिल थाना

By

Published : Apr 7, 2020, 8:22 PM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के सरकबाद गांव के निवासी मो इम्तियाज ( 30 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. इतना ही नहीं मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस को शव उठाने में भी काफी मशक्कत करना पड़ा. बाद में पुलिस सख्त हुई और शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम करवाया.

पेड़ से टंगी थी लाश
घटना के संबंध में मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि मंगलवार को यह सूचना मिली की लुकैया जंगल में एक पेड़ पर युवक की लाश टंगी हुई है. इसके चंद मिनट बाद यह जानकारी मिली की युवक का शव पेड़ से उतारकर परिजन अपने घर ले गए. इस जानकारी पर एक टीम मृतक के गांव पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार करते हुवे शव को जब्त करने से पुलिस को रोक दिया. इसके बाद थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश लुनायत और पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने सअनि श्रवण कुमार और राजेश्वरी को दलबल के साथ भेजा जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए थाना लाया गया. इस दौरान मृतक की पत्नी ने मौत को लेकर किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है.

ये भी पढें-रांची: निगम के सफाईकर्मी ने पेश की मिसाल, जरूरतमंदों के लिए वार्ड पार्षद को सौंपा अपने हिस्से का राशन



सभी बिंदु पर जांच
इधर, पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि मृतक अपने घर से तीन किलोमीटर दूर लुकैया किस परिस्थिति में पहुंचा. वहां पर युवक ने आत्महत्या की या मौत के पीछे कुछ और कारण है. यह भी पुलिस पता कर रही है कि इस मामले को छिपाने के परिजनों का मकसद क्या था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details