गिरिडीहः पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी गांव में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम महेश चौधरी था. घटना की सूचना परिजनों ने पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी को दी. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. बाद में थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह भी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया गया कि सातो चौधरी का पुत्र महेश शराब का आदि था. वह सुबह से शाम तक लगातार शराब में डूबा रहता था. गुरुवार की रात शराब के नशे में ही महेश घर आया और खाना खाकर घर से निकल गया. वहीं, सुबह में गांव में ही स्थित एक मंडप के छज्जे से झूलता महेश का शव मिला.