गांडेय,गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करणपुरा में एक युवक का शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी कस माहौल है. 22 वर्षीय राहुल ठाकुर करणपुरा का ही रहने वाला है और उसका शव घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर जंगल में लटका हुआ पाया गया है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. सदर एसडीपीओ कुमार गौरव समेत बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
विरोध में सड़क जाम
घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग को कर्णपुरा के पास जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान लगभग दो घंटे तक एनएच 114 ए जाम रहा. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कुमार गौरव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. जिसके बाद जाम हटाया गया.
रात को घर में सोया था मृतक
बताया जाता है कि कर्णपुरा निवासी पुरन ठाकुर का छोटा पुत्र राहुल कुमार ठाकुर रात को खाना खाने के बाद परिजनों के साथ ही घर में सोया था. रात के समय वह कब घर से निकला किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं है. सुबह घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर कर्णपुरा-सिमराढाब स्थित लिप्ट्स के जंगल में उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसकी जानकारी के बाद जिसके बाद परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बेंगाबाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना के बाद एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.