झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शादीशुदा लड़की ने पति को छोड़ दोबारा की शादी, गांव वालों की मौजूदगी में हुए सात फेरे - Jharkhand News

बगोदर में प्रेम-प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां युवती ने 15 दिन पहले हुई शादी तोड़कर, अपने प्रेमी से शादी कर ली. प्रेमी ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और शादी से वो दोनों खुश हैं.

जानकारी देता प्रेमी

By

Published : Jul 18, 2019, 5:45 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में बुधवार को एक अजीबोगरीब जोड़े का विवाह हुआ. जिसमें शादीशुदा युवती ने अपने पति का साथ छोड़ प्रेमी का दामन थाम लिया. इस विवाह के गवाह पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण बने. हालांकि, मौके पर प्रेमी युगल के परिजन भी उपस्थित थे.

जानकारी देता प्रेमी


दरअसल, बगोदरडीह की रहनेवाली बबीता और बगोदर बाजार के चंदन के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था. 30 जून को बबीता की शादी कतरास में किसी दूसरे लड़के से हुई थी. शादी के बाद जब बबीता लौटकर मायके आई, तब वह 15 जुलाई को अपने प्रेमी चंदन के साथ फरार हो गई. दूसरे दिन दोनों रांची में पकड़े गए और दोनों को वापस लाया गया.

ये भी पढ़ें:गुमला: आयुष्मान भारत योजना में घोटाला, एक ही गांव के लोगों को मरीज बनाकर निकाला जा रहा पैसा
युवती ने पति के साथ न रहकर प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को हरिहरधाम मंदिर में दोनों की शादी करा दी. युवक ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बगैर दबाव के अपनी मर्जी से शादी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details