झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाप बड़ा ना भैया-सबसे बड़ा रुपइया! लालची युवक ने नानी का गला रेता, मां के पेट में भी मारा चाकू - पैसों के लिए नानी का कत्ल

पैसों का लालच इस कदर सिर चढ़कर बोलता है कि इंसान इस मोह में अंधा हो जाता है. उसे ना रिश्तों की फिक्र है ना करतूत का ध्यान रहता है. कुछ ऐसी ही वारदात सामने आई है गिरिडीह में. जहां पैसों के लिए एक युवक ने अपनी नानी का गला रेत दिया और मां पर चाकू से हमला कर दिया.

young-man-killed-grandmother-and-stabbed-mother-for-money-in-giridih
नानी का हत्या

By

Published : Aug 29, 2021, 8:40 PM IST

गिरिडीहः पैसों के लोभ में लोग बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देने में भी नहीं हिचकते हैं. ऐसा ही वाकया गिरिडीह में सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी नानी की गला रेतकर हत्या कर दी और मां को भी जख्मी कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें- Giridih Double Murder: पैसे को चार गुना करने का लालच देकर फंसाया था दो भाइयों को, पीर बाबा ने रचा था पूरा खेल


जिला के डुमरी में निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशनाटुंडा में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी नानी की गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही अपनी मां को भी चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल लाया. यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया.

पुलिस ने मौके से नानी के शव को कब्जे में ले लिया है. घायल महिला ने घटना में शामिल अपने पुत्र सहित उसके अन्य साथियों का नाम बताने के बाद पुलिस ने गांव में छिपे हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोते में किया नानी का कत्ल, मां के पेट में मारा चाकू

इस वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि संतोष अपने दो साथियों के साथ घर के अंदर घुसा और सो रही नानी पार्वती देवी 70 वर्ष का गला रेत कर हत्या कर दिया. जब मां ने इसका विरोध किया तब उसने मां को भी मारने की नीयत से चाकू से पेट और सिर पर वार का गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया. जख्मी मां के हल्ला मचाने पर घर के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों के जागने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को घायल रतनी देवी ने अपने पुत्र सहित गांव के ही राहुल साव और मोहन पंडित पर हत्या और हमला करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- पैसे की लालच में पोते ने की दादा-दादी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


जमीन की रकम से जग गया लालच
बताया जाता है कि संतोष की नानी मसोमात पार्वती देवी रोशनाटुंडा में अपनी बेटी रतनी देवी के घर रहती थी. पार्वती देवी के पति सरकारी नौकरी में थे. पति के निधन के बाद पार्वती देवी को पेंशन मिलता था. साथ ही वह हाल ही में चैगड़ो में एक जमीन की बिक्री भी की थी. कोई पुत्र नहीं होने के कारण वह अपनी पुत्री के घर रहती थी. बताया जाता है कि संतोष की नजर अपनी नानी के पैसों पर थी.

संतोष समय-समय पर नानी और मां से रुपयों की मांग करता था. नानी और मां उसकी मांग को पूरी भी करती थी. इधर कुछ दिन से उसकी नानी और मां पैसा देने में आनाकानी करने लगी. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिनों से संतोष के हाव-भाव से सशंकित उसकी मां अपनी विवाहित पुत्री ललिता देवी के घर अपनी मां पार्वती देवी के साथ सोती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details