गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत चपुवाडीह के पास करमजोरा मोड़ पर सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर कार चालक वाहन समेत फरार हो गया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक किशोर को मामूली चोट पहुंची है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह-दुमका एनएच 114 ए को जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: बारात से लौट रहे थे एक बाइक पर चार युवक, हादसे में एक की मौत तीन घायल
कैसे हुई दुर्घटना
बताया जाता है कि गांडेय प्रखंड के कारोडीह निवासी 35 वर्षीय गोविंद साव अपने भतीजे के साथ गिरिडीह से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान करमजोरा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक पर बैठा किशोर दूर जा गिरा. जबकि चालक गोविंद साव सड़क पर ही गिर गया और कार की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने फौरन कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया. एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही गोविंद साव की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दिया.
मुआवजे के आश्वासन के बाद हटाया जाम
जाम की सूचना मिलते ही बेंगाबाद बीडीओ कय्यूम अंसारी, सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, थाना प्रभारी कमलेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान लगभग डेढ़ से दो घंटे तक एनएच 114 ए जाम रहा. पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.