झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: दिल्ली के शकील ने थाने में लगाई फांसी, संदेह के आधार पर हुई थी गिरफ्तारी - गिरिडीह न्यूज

अक्सर लोग अपराध के बाद थाने का चक्कर लगाते हैं. लेकिन गिरिडीह में एक युवक ने थाना में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला सरिया थाना का है. मृतक युवक दिल्ली का रहनेवाला है.

युवक ने लगाई थाने में फांसी.

By

Published : Feb 21, 2019, 5:13 PM IST

गिरिडीह: अक्सर लोग अपराध के बाद थाने का चक्कर लगाते हैं. लेकिन गिरिडीह में एक युवक ने थाना में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला सरिया थाना का है. मृतक युवक दिल्ली का रहनेवाला है.


इस मामले में बताया जा रहा है कि रात में शकील सरिया शहर के इलाके में देखा गया था. संदिग्ध अवस्था में घूम रहे शकील की पिटाई कुछ लोगों के द्वारा कर दी गयी थी. बाद में उसे सरिया थाना को सौंप दिया गया था. थाना के हाजत में शकील को रखा गया था.

युवक ने लगाई थाने में फांसी.


सुबह जब देखा गया तो शकील का शव फंदे से लटक रहा था. मामले की जानकारी पर शकील को बगोदर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीएम रामकुमार मंडल और एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो पहुंचे. एसडीएम ने घटना की पुष्टि की. साथ ही कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details