झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह कोविड अस्पताल में मरीजों को सिखाया जा रहा योगा, हेल्प डेस्क नंबर भी जारी - गिरिडीह में कोविड अस्पताल में योग की शिक्षा

गिरिडीह में कोविड अस्पताल में योगा सिखाया जा रहा है. वहीं, मरीजों की समस्या को सुनने के लिए अलग से हेल्प डेस्क बनाया गया है.

Yoga is being taught to patients in Covid Hospital in Giridih
प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद

By

Published : Sep 3, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 4:13 PM IST

गिरिडीह: जिले के बदडीहा में अवस्थित कोविड अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायतों को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गंभीरत से लिया है. अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके बाद व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.

देखिए पूरी खबर

सफाई की भी मॉनिटरिंग

यहां अब मरीजों को योगा की शिक्षा दी जा रही है तो मरीजों की समस्या को सुनने के लिए अलग से हेल्प डेस्क बनाया गया है. इस डेस्क का नंबर भी जारी कर दिया गया है. इस मामले पर प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि स्वास्थ्य महकमा के साथ मिलकर हर दिन साफ-सफाई करायी जा रही है. इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

ये भी पढे़ं:हेट स्पीच पर उठे विवाद को लेकर फेसबुक ने भाजपा विधायक को किया बैन

वहीं, भोजन की गुणवत्ता को भी ठीक किया गया है. इसके अलावा मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योगा का क्लास भी लिया जा रहा है, जबकि हर रोज दो-तीन बार चिकित्सक पहुंच कर मरीजों की टेस्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ही हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसका नंबर भी जारी किया गया है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details