झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: शिवम फैक्ट्री में मजदूर का कटा हाथ, पूर्व सांसद ने की मुआवजे की मांग - विश्वनाथ नर्सिंग होम

गिरिडीह में स्थित शिवम फैक्ट्री में रविवार की रात को किशन वर्मा नाम के एक मजदूर का हाथ कट गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व सांसद सरफराज अहमद पीड़ित से मिलने पहुंचे और प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की.

घायल मजदूर किशन वर्मा

By

Published : Sep 9, 2019, 5:43 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में स्थित शिवम ग्रुप के एक फैक्ट्री में एक हादसा हो गया है. इस घटना में एक मजदूर को अपनी हाथ गंवानी पड़ी है. पीड़ित मजदूर का नाम किशन वर्मा है. वह हरला गांव का रहने वाला है.

गिरिडीह में फैक्ट्री में मजदूर की हाथ कटी

किशन का इलाज शहर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद पूर्व सांसद सरफराज अहमद पीड़ित से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और पीड़ित के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ें - गिरिडीह: रिटायर्ड CI की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि वह पिछले 2 वर्षों से शिवम फैक्ट्री में काम कर रहे हैं. रविवार की रात वह फैक्ट्री गया और अपने काम पर लग गया. इसी दौरान उसका दाहिना हाथ एंगल बनाने की मशीन की चपेट में आ गया. घटना के बाद सहयोगी कर्मियों ने उसे इलाज के लिए बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details