गिरिडीह: जिले के उदनाबाद स्थित शिवम आयरन स्टील ग्रुप ऑफ कंपनी की छड़ यूनिट में कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक बिहार के मधुबनी जिला का रहने वाला अरविंद चौधरी है. घटना को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. काफी पूछने पर यह कहते हैं कि मृतक शुक्रवार की सुबह में ड्यूटी के लिए आया था. यहीं पर काम के दौरान सीने में दर्द हुआ बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
गिरिडीहः लोहा फैक्ट्री में मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग - शिवम लौह फैक्ट्री गिरिडीह
गिरिडीह के शिवम लौह फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक बिहार के मधुबनी का रहने वाला था. फिलहाल मजदूर की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
![गिरिडीहः लोहा फैक्ट्री में मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग Worker died in Shivam iron factory in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7496804-thumbnail-3x2-pic.jpg)
मजदूर की मौत
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-मनरेगा में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त, बिचौलियों को करें चिन्हित: हेमंत सोरेने
इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह लग रहा है कि मौत के पीछे का कारण हार्टअटैक है. बाकी जांच चल रही है. वहीं भाकपा माले के नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि फैक्ट्री के अंदर किसी कर्मी की मौत होती है तो कहीं न कहीं लापरवाही है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए.