गिरिडीह: जिले के औद्योगिक इलाके में अवस्थित मुंद्रा राइस मील में हादसा हो गया. जिसमें 23 साल के एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर का नाम करण कुमार मालाकार था और वो गादी श्रीरामपुर का रहने वाला था. हादसे के पीछे प्रबंधन की लापरवाही को कारण बताया जा रहा है. बुधवार को करण काम करने आया था. काम करने के दौरान वह चावल की टंकी में गिर गया. घटना के बाद करण को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं:होटल में मिली युवक की लाश, फांसी से भी लटका मिला युवक
करण की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में परिजन राइस मिल पहुंचे और वहां भी बवाल काटा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मिल मालिक फरार हो गया. लोगों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन को श्रमिकों की चिंता नहीं है.
बैठे रहे अधिकारी, घंटों मालिक का पता नहीं
वहीं हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम विशाल्दीप खलको, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी विनय कुमार राम, रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान परिजनों ने मुआवजे की मांग की. अधिकारियों ने मिल मालिक की खोज की. लेकिन वह नदारत दिखे.
फोन नहीं उठा रहा था मिल मालिक