गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के पहाड़ीडीह में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृतका 21 वर्षीय रुखसार खातून है. घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया. इस मामले में मृतका के ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
घटना को लेकर मृतका के पिता मो इस्लाम ने बताया कि 17 अक्तूबर 2019 को उसने अपनी बेटी की शादी पहाड़ीडीह भूतबंगला निवासी एजाज अंसारी से की थी. शादी के समय भी नगद एक लाख और घर का सारा सामान दिया था. शादी के एक माह तक सबकुछ ठीक था लेकिन उसके बाद दहेज की मांग की जाने लगी और रुखसार को प्रताड़ित किया जाने लगा. इस प्रताड़ना में रुखसार के पति एजाज, ससुर मुख्तार अंसारी, सास सकीना खातून के अलावा नौशाद अंसारी, इकबाल अंसारी, रिंकू अंसारी, मुस्कान अंसारी, रजिया खातून शामिल हैं. इन्होंने दो लाख की मांग भी की जा रही थी. दहेज नहीं देने पर उसकी बेटी की हत्या की गई है.