गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है. गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने संगठन की महिला एरिया कमांडर सुनीता उर्फ कौशल्या उर्फ रमा को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसपी अमित रेणु और एएसपी दीपक कुमार की टीम को मिली है. एसपी अमित रेणु ने बताया कि सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर रमा अपने साथियों के साथ खुखरा थाना इलाके के गम्हरा जंगल में बैठक आयोजित कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इस सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम गठित करते हुए सर्च अभियान शुरू किया गया. अभियान के क्रम में गम्हरा जंगल के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में दिखी, जो पुलिस-सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगी. बाद में महिला सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया. पकड़ी गई महिला से पूछताछ की गई तो वह दो लाख की इनामी नक्सली सुनीता उर्फ कौशल्या उर्फ रमा निकली.
ये भी पढ़ें-कारगिल युद्ध में पलामू के वीर जवान जीएन पांडेय ने बरसाए थे गोले, दुश्मनों को चटाई थी धूल
बोकारो-गिरिडीह के 13 कांडों की है वांक्षित
एसपी ने बताया कि इस महिला नक्सली के खिलाफ बोकारो जिले में 9 तो गिरिडीह जिले में 4 कांड अंकित हैं. गिरफ्तार महिला नक्सली पर गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार की ओर से 2 लाख का इनाम भी घोषित है. महिला नक्सली गिरिडीह जिले के मधुबन में वर्ष 2008 में हुए मुठभेड़, अगस्त 2010 में गिरिडीह-डुमरी पथ पर पीरटांड़ थाना इलाके के पुरनानगर के समीप पुलिया को बारूदी सुरंग लगाकर उड़ाने में भी शामिल रही थी. इस घटना में एसआईएस का वाहन उड़ गया था और पांच निजी सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. एसपी ने बताया कि इस महिला नक्सली ने पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिस पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी संगठन को झटका लगा है और नक्सल उन्मूलन की दिशा में बेहतर कदम है.