झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाकपा माओवादी की एरिया कमांडर कौशल्या गिरफ्तार, दो लाख की है इनामी, उगले कई राज - गिरिडीह में नक्सली

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक दो लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि नक्सली से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमें उसने संगठन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

woman naxalite arrested in giridih, naxal in giridih, naxalite arrested in giridih,  गिरिडीह में महिला नक्सली गिरफ्तार, गिरिडीह में नक्सली, गिरिडीह में गिरफ्तार नक्सली
पुलिस गिरफ्त में महिला नक्सली कौशल्या

By

Published : Jul 24, 2020, 3:50 PM IST

गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है. गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने संगठन की महिला एरिया कमांडर सुनीता उर्फ कौशल्या उर्फ रमा को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसपी अमित रेणु और एएसपी दीपक कुमार की टीम को मिली है. एसपी अमित रेणु ने बताया कि सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर रमा अपने साथियों के साथ खुखरा थाना इलाके के गम्हरा जंगल में बैठक आयोजित कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इस सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम गठित करते हुए सर्च अभियान शुरू किया गया. अभियान के क्रम में गम्हरा जंगल के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में दिखी, जो पुलिस-सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगी. बाद में महिला सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया. पकड़ी गई महिला से पूछताछ की गई तो वह दो लाख की इनामी नक्सली सुनीता उर्फ कौशल्या उर्फ रमा निकली.

देखें पूरी खबर
15 लाख के इनामी संतोष की है पत्नीगिरफ्तार महिला नक्सली कौशल्या के पति भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी मेंबर ( 15 लाख के इनामी) संतोष महतो उर्फ संजय महतो उर्फ बासुदेव है. संतोष इसी गम्हरा का रहनेवाला है. वैसे कौशल्या का पैतृक घर बोकारो के चतरोचट्टी थाना इलाके के चेतेखरना है. कौशल्या वर्ष 2000 से ही नक्सली संगठन से जुड़ी रही है. पहले यह नवीन मांझी के दस्ते में थी. नवीन की गिरफ्तारी के बाद आरसीएम संतोष के दस्ते में शामिल हो गई. अभी इस महिला नक्सली के जिम्मे में झुमरा, कसमार और पारसनाथ का इलाका है. इस क्षेत्र में ही यह कार्यरत है.

ये भी पढ़ें-कारगिल युद्ध में पलामू के वीर जवान जीएन पांडेय ने बरसाए थे गोले, दुश्मनों को चटाई थी धूल

बोकारो-गिरिडीह के 13 कांडों की है वांक्षित
एसपी ने बताया कि इस महिला नक्सली के खिलाफ बोकारो जिले में 9 तो गिरिडीह जिले में 4 कांड अंकित हैं. गिरफ्तार महिला नक्सली पर गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार की ओर से 2 लाख का इनाम भी घोषित है. महिला नक्सली गिरिडीह जिले के मधुबन में वर्ष 2008 में हुए मुठभेड़, अगस्त 2010 में गिरिडीह-डुमरी पथ पर पीरटांड़ थाना इलाके के पुरनानगर के समीप पुलिया को बारूदी सुरंग लगाकर उड़ाने में भी शामिल रही थी. इस घटना में एसआईएस का वाहन उड़ गया था और पांच निजी सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. एसपी ने बताया कि इस महिला नक्सली ने पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिस पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी संगठन को झटका लगा है और नक्सल उन्मूलन की दिशा में बेहतर कदम है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच सरकार पर लॉकडाउन का दबाव, विकल्पों पर हो रहा मंथन



टीम में शामिल अधिकारी
इस महिला नक्सली को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में एसपी अमित रेणु, सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अजय कुमार रजनीकर, एएसपी दीपक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी मूलचंद, सीआरपीएफ 154 बटालियन तोपचांची, पीरटांड़ और मधुबन थाना के पदाधिकारी और सैट के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details