बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका चट्ठी में विवाहिता की आग से जलकर मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद ससुरालवाले फरार हो गए हैं. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. मृतका का नाम काजल कुमारी है. मृत महिला के पिता ने ससुरालवालों और रिश्तेदारों पर गाड़ी खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए जाने पर उसे जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है.
दहेज के लिए हत्या
घटना को लेकर बगोदर के बालक गांव निवासी काजल के पिता हीरालाल यादव ने बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि घटना के एक दिन पूर्व ही दामाद सोनू यादव उसकी बेटी को लेकर बालक गांव आए थे. दामाद ने बोलेरो खरीदने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं होने के कारण कर्ज लेकर 50 हजार रुपए दिए. जिसे दामाद ने फेंक दिया. इसके बाद बेटी को लेकर दामाद गांव चले गए और दूसरे दिन उसने केरोसिन छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया.