झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विवाहिता की आग से जलकर मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप - गिरिडीह बगोदर थाना की खबरें

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका चट्ठी में विवाहिता की आग से जलकर मौत का मामला सामने आया है. मृत महिला के पिता ने ससुरालवालों और रिश्तेदारों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Woman murdered for dowry in giridih, News of Giridih Bagodar police station, Woman murdered in giridih, गिरिडीह में दहेज के लिए महिला की हत्या, गिरिडीह बगोदर थाना की खबरें, गिरिडीह में महिला की हत्या
महिला की फाइल फोटो

By

Published : Jul 26, 2020, 10:55 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका चट्ठी में विवाहिता की आग से जलकर मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद ससुरालवाले फरार हो गए हैं. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. मृतका का नाम काजल कुमारी है. मृत महिला के पिता ने ससुरालवालों और रिश्तेदारों पर गाड़ी खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए जाने पर उसे जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

दहेज के लिए हत्या

घटना को लेकर बगोदर के बालक गांव निवासी काजल के पिता हीरालाल यादव ने बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि घटना के एक दिन पूर्व ही दामाद सोनू यादव उसकी बेटी को लेकर बालक गांव आए थे. दामाद ने बोलेरो खरीदने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं होने के कारण कर्ज लेकर 50 हजार रुपए दिए. जिसे दामाद ने फेंक दिया. इसके बाद बेटी को लेकर दामाद गांव चले गए और दूसरे दिन उसने केरोसिन छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-लालू यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

पुलिस कर रही जांच

वहीं, इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और इलाज के लिए हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पति सोनू यादव, सास उमा देवी, नंनद सुमन देवी समेत पूरे ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है, साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details