गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला की रहने वाली नवविवाहिता रिंकी देवी को दहेज के लिए जहर खिलाकर मार दिया गया. मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.
रिंकी के पिता विश्वनाथ महतो ने बताया कि दो महीने पहले 13 मई को रिंकी की शादी सरिया थाना क्षेत्र के कुसमाडीह निवासी धर्मेंद्र महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही बाइक की मांग को लेकर ससुरालवालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. 17 जुलाई की आधी रात को रिंकी ने फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने उसे जबरन कीटनाशक पिला दिया है.