झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दहेज के लिए जहर देकर विवाहिता की हत्या, कार और 5 लाख रुपये की थी डिमांड - गढ़वा में महिला की हत्या

गढ़वा में एक विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि कई महीनों से दहेज में 5 लाख रुपए और एक चारपहिया वाहन की डिमांड की जा रही थी.

Woman murdered for dowry in garhwa
विवाहिता की हत्या

By

Published : May 5, 2020, 3:50 PM IST

Updated : May 5, 2020, 3:56 PM IST

गढ़वाः जिले के बरडीहा थाना के ललगड़ा गांव में 20 वर्षीया विवाहित की जहर खिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. लड़की के घरवाले ने अपने दामाद सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद लड़की के ससुराल वाले फरार बताए जाते हैं.

देखें पूरी खबर
बताया जा रहा कि पलामू जिले के रेहला थाना के विजय यादव की पुत्री आशा की शादी दो वर्ष पूर्व गढ़वा जिले के बरडीहा थाना के ललगड़ा गांव के अनिल यादव से हुई थी. लड़के के डिमांड के अनुसार दहेज के रूप में एक लाख 80 हजार रुपये नगद, बाइक, चैन, अंगूठी के साथ बर्तन आदि दिया गया था. लड़की मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने के बाद बीएससी में पढ़ रही थी. जबकि लड़के की शिक्षा अच्छी नहीं थी. ससुराल जाने के बाद लड़की आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती थी, जबकि उसका पति और ससुराल वाले उल्टा दहेज के रूप में 5 लाख रुपये नगद और एक बोलेरो की डिमांड करने लगा.

ससुराल वालों ने लड़की को मायके भेज दिए और डिमांड पूरा होने पर ही लड़की को साथ रखने पर अड़े रहे. इसी बीच मान-मन्न्वल और सुलह-समझौता की बात होती रही. किसी तरह दो लाख रुपये में समझौता होने के बाद तीन माह पूर्व लड़की अपने ससुराल चली गयी. लड़की के पिता ने समझौता के अनुसार पिछले 18 अप्रैल को दो लाख रुपये लड़को वालों को दे दिया.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: बाहर फंसे मजदूरों को लाने की कवायद तेज, डीसी ने की ओडिशा के अधिकारियों से बात

लड़की के पिता विजय यादव ने कहा कि पैसे लेने के कुछ दिन बाद फिर से दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. 4 मई को तीन बजे शाम में बेटी से बातचीत हुई थी वह ठीक थी. शाम में उसके गांव से फोन आया कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है. जब वे गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने कहा कि जहर से मौत हुई है.

Last Updated : May 5, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details