झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ठंड से बचने के लिए चूल्हा जलाकर सो रही थी महिला, दम घूटने से हुई मौत - दम घुटने से महिला की मौत

गिरिडीह में ठंड से बचने के लिए एक महिला ने घर में चूल्हा जलाकर सो रही थी. चूल्हा जलने के कारण घर में गैस बन गया, जिससे महिला की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटे की स्थिति भी खराब हो गई है.

woman dies from suffocation in giridh
महिला की मौत

By

Published : Feb 26, 2020, 7:18 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति और बेटा की स्थिति भी खराब हो गई. हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद दोनों ठीक है. बताया गया कि मौसम में आये बदलाव और मूसलाधार बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया था. सर्दी से बचने के लिए एक परिवार को कोयले का चूल्हा जलाकर कमरे में सोना महंगा पड़ गया.

देखें पूरी खबर

बताया जाता है कि जयलाल महतो नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ कमरे में कोयले का चूल्हा जलाकर सोया हुआ था. सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने पड़ोस में रहने वाले मुखिया लक्ष्मण महतो को इसकी सूचना दी. मुखिया की मौजूदगी में कमरे का एक दीवार तोड़ा गया. जहां जयलाल महतो की पत्नी कलवा देवी को मृत अवस्था में पाया गया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: मैसेज भेजने को लेकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

वहीं, जयलाल महतो और उसका पुत्र गंभीर अवस्था में मिला. दोनों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. पिता-पुत्र को बगोदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है. सूचना के बाद बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details