बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति और बेटा की स्थिति भी खराब हो गई. हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद दोनों ठीक है. बताया गया कि मौसम में आये बदलाव और मूसलाधार बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया था. सर्दी से बचने के लिए एक परिवार को कोयले का चूल्हा जलाकर कमरे में सोना महंगा पड़ गया.
बताया जाता है कि जयलाल महतो नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ कमरे में कोयले का चूल्हा जलाकर सोया हुआ था. सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने पड़ोस में रहने वाले मुखिया लक्ष्मण महतो को इसकी सूचना दी. मुखिया की मौजूदगी में कमरे का एक दीवार तोड़ा गया. जहां जयलाल महतो की पत्नी कलवा देवी को मृत अवस्था में पाया गया.