झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बंध्याकरण के दूसरे दिन महिला की मौत, परिवार को मिलेगा मुआवजा - गिरिडीह की खबर

गिरिडीह में एक महिला की बंध्याकरण ऑपरेशन के दूसरे दिन ही मौत हो गई. ऑपरेशन के बाद महिला को घर लाया गया, लेकिन दूसरे ही अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद महिला को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Woman died on second day of sterilization
महिला की मौत

By

Published : Feb 4, 2021, 2:30 PM IST

गिरिडीहः जिले के देवरी में महिला की मौत बंध्याकरण के एक दिन बाद हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बंध्याकरण के बाद एक महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक गुड़िया देवी देवरी थाना क्षेत्र के हरला पंचायत के रामुशरण गांव की है.

देखें पूरी खबर

महिला के पति पूरण यादव के मुताबिक बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में गुड़िया देवरी का बंध्याकरण ऑपरेशन करवाया था. ऑपरेशन के बाद शाम सात बजे पत्नी को घर ले गए. घर ले जाने के बाद सुबह तीन बजे अचानक तबीयत बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ जाने के बाद एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. मौत की घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के चार छोटे बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारो: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल

इधर, डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला का ऑपरेशन हुआ था. महिला ठीक भी थी. परिजनों का कहना है कि दूसरे दिन सुबह में महिला का निधन हुआ है. उन्होंने कहा कि महिला की सामान्य मौत हुई है. वैसे बंध्याकरण के सात दिनों के अंदर किसी की मौत होती है तो उसे मुआवजा मिलने का प्रावधान है. ऐसे में इस महिला के परिजनों को मुआवजा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details