झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विवाहिता की संदिग्ध मौत, रोते हुए बोली मां बाइक देने का किया था वादा तो क्यों मार डाला - गिरिडीह में महिला की हत्या

गिरिडीह में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. मौत छत से गिरने से हुई है. घटना आत्महत्या है, हत्या है या हादसा यह साफ नहीं है, लेकिन मृतका के मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.

woman died in suspicious condition in giridih
गिरिडीह में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Sep 9, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 10:01 AM IST

गिरिडीहः शहर के राजेंद्र नगर में एक नवविवाहिता की मौत हो गई. महिला की मौत छत से गिरने से हुई है. महिला छत से खुद ही कूदी, गलती से गिर गयी या किसी ने धक्का दे दिया यह साफ नहीं है. लेकिन मृतका के मायकेवाले इसे हत्या करार दे रहे हैं. बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला राजेंद्र नगर निवासी प्रमोद गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता थी. मामले की सूचना पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी पहुंचे. बाद में मुफस्सिल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को कुचला, कमजोर दिल वाले नहीं देखें वीडियो

मायकेवालों का आरोप
घटना को लेकर मृतका के परिजनों (जमुआ के जेरूवाडीह निवासी) का कहना है कि अभी डेढ़-दो माह पहले ही आरती की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही बाइक की मांग की जाने लगी इसपर हमलोग तैयार थे. मृतका की मां का कहना है कि जब हमलोग बाइक और मशीन देने के लिए तैयार थे तो उसकी बेटी की हत्या नहीं करनी चाहिए थी. वहीं मृतका के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वह काफी गरीब है और बहुत मुश्किल से अपनी बेटी की शादी की थी. आज उसके दामाद ने खबर दी की उसकी बेटी छत से गिर गई है. वह आया तो देखा कि उसकी बेटी मर चुकी है. कहा कि उसकी बेटी की हत्या की गई है. इसे लेकर प्रदीप ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं ससुरालवालेवहीं मृतका की सास और पति का कहना है कि सुबह में आरती ने कहा कि वह कपड़ा पसारने छत पर जा रही है. इसके बाद वह छत पर कपड़ा पसारने गयी और वहीं से गिर गयी. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का विवाद नहीं था.

अस्पताल में भिड़े दोनों पक्ष
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मृतका के मायकेवाले सदर अस्पताल पहुंचे तो यहीं पर मृतका के ससुरालवालें से भिड़ंत हो गई. यहां हो हंगामा होता रहा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई.

Last Updated : Sep 9, 2021, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details