झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में सब्जी बेचकर घर लौट रही महिला को कार ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर में सड़क दुर्घटना हुई है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, कार चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है.

road accident in Giridih
गिरिडीह में सब्जी बेचकर घर लौट रही महिला को कार ने मारी टक्कर

By

Published : May 23, 2022, 5:22 PM IST

गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर के समीप सोमवार को सब्जी बेचकर घर लौट रही महिला को कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाने की पुलिस कार्रवाई शुरू की और देवीपुर थाने की मदद से कार चालक को पकड़ा.

यह भी पढ़ेंःसड़क दुर्घटनाओं में मौत से काली सड़कें हो रही लाल, एक महीने में दस लोगों की गई जान

घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लगों ने शव की पहचना महुआर के रहने वाले बजरंगी राम की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई है. शव की पहचान होते ही महिला के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे.

घटना गिरिडीह-दुमका एनएच 114ए की है. मिली जानकारी के अनुसार महुआर के रहने वाली प्रमिला देवी सब्जी बेचकर घर लौट रही थी. इसी दौरान गिरिडीह की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेंगाबाद थाने की पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details