गिरिडीह/बगोदर: बिजली की शॉट सर्किट से घर में लगी आग की चपेट में आने से बगोदर प्रखंड के कूदर पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी की बहू गुड्डी देवी जिंदा जल गई. इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दुर्गा पूजा पर्व के दौरान हुई इस घटना से परिवार के साथ-साथ गांव में मातम का माहौल है. कूदर के पंचायत सदस्य शेख बदरूद्दीन मौके पर पहुंचे और घटना का जाएजा लिया. उन्होंने बताया कि जिस रूम में महिला सोई थी, उसी रूम में कूलर था.