झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम को ट्वीट कर युवती ने की प्रशिक्षु दारोगा की शिकायत, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश - ट्विटर पर शिकायत

शिकायत लेकर थाना पहुंची युवती के साथ प्रशिक्षु दारोगा द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने इसकी शिकायत ट्विटर से सीधे मुख्यमंत्री को कर दी. इस शिकायत के बाद सीएम ने जांच करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है.

Woman complains on CM Hemant Soren Twitter in giridih
सीएम को ट्वीट

By

Published : Apr 5, 2020, 10:06 AM IST

गिरिडीह: जिले की एक युवती द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट करने के बाद पुलिस महकमा में हंगामा मच गया. युवती के ट्वीट के बाद सीएम ने जैसे ही री-ट्वीट कर मामले की जांच करते हुए कार्यवाई का आदेश दिया तो महकमा रेस हो गया. आनन-फानन में युवती को मुफस्सिल थाना बुलाया गया. थाना में प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश लुनायत, एसडीपीओ बिनोद रवानी और इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने पूरे मामले की जानकारी ली.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान युवती ने बताया कि 18 मार्च की रात को गोविंद और सूरज दास ने उसको गाली दिया. इसका आवेदन उसने उसी दिन मुफस्सिल थाना आकर सब प्रशिक्षु एसआई गौरव कुमार को दी. आवेदन लेने के बाद उस मामले का समझौता करवा दिया गया. इसके बाद फिर 31 मार्च अश्विनी कुमार और उसके घरवाले उसके घर आ गए और मारपीट करने लगे. इस दौरान दुर्व्यवहार किया गया और कई तरह की धमकी दी गयी. इसके दूसरे दिन एक अप्रैल को वह थाना पहुंची और फिर आवेदन प्रशिक्षु एसआई गौरव कुमार की दी. इस आवेदन देने के दो दिनों बाद वह अपने भाई के साथ जब थाना पहुंची तो गौरव उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा और उसके भाइयों को भी पीटा. युवती का आरोप है कि प्रशिक्षु दारोगा ने उससे मोबाइल ले लिया और फेसबुक-ट्विटर के प्रोफाइल को चेक करने लगा.

वरीय पदाधिकारी से नहीं मिलने दिया गया

युवती का कहना है कि इस दौरान वह मुफस्सिल के थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश लुनायत और इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर से मिलने की कोशिश की, लेकिन गौरव ने पदाधिकारियों से उसे मिलने नहीं दिया. इस दुर्व्यवहार से आहत होकर उसने इसकी शिकायत सीएम को ट्विटर के माध्यम से कर दी.

युवती के आवेदन पर दर्ज हुआ एफआईआर

इधर, युवती के साथ जिनलोगों ने मारपीट की थी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया. शनिवार को जब युवती फिर थाना पहुंची तो उसे यह जानकारी मिली की उसके आवेदन पर एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुका था. इसके बाद युवती ने कहा कि पुलिस के अन्य पदाधिकारी और थाना स्टाफ ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया है. हालांकि, वह अभी भी प्रशिक्षु एसआई गौरव की शिकायत कर रही है.

ये भी पढे़ं:रांची से गिरिडीह पैदल ही निकला था युवक, रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मामले की हो रही है जांच

एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि जिस युवती ने सीएम को ट्वीट किया है उसके आवेदन पर एक दिन पूर्व ही एफआईआर दर्ज किया जा चुका है. अब युवती ने जिस प्रशिक्षु दारोगा गौरव कुमार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा रही है. उस मामले की जांच की जा रही है. प्रशिक्षु आईपीएस खुद मामले को देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details