गिरिडीह: जिले के देवरी में डायन प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, जमुआ (गिरिडीह) देवरी थाना क्षेत्र के देवपहाड़ी गांव की एक महिला ने देवरी थाना में आवेदन देकर गांव के ही जगदीश दास, हेमा देवी, राहुल कुमार दास, मुन्नी देवी, भगलु दास इंद्री देवी सहित 7 लोगों के खिलाफ डायन बोलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर देवरी थाना में कांड संख्या 290/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
गिरिडीह: महिला ने 7 लोगों पर लगाया डायन बिसाही के नाम पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने कहा- कर रहे हैं तफ्तीश
जमुआ (गिरिडीह) देवरी थाना क्षेत्र के देवपहाड़ी गांव की एक महिला ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ डायन बिसाही के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
महिला ने 7 लोगों पर लगाया डायन बिसाही का आरोप
महिला की ओर से दिए गए आवेदन के मुताबिक बीते मंगलवार (13 अक्टूवर) शाम 7 बजे वह पानी लेने गांव के सार्वजनिक हैंडपंप पर गयी थी. हैंडपंप में ताला लगा रहने का कारण पूछने पर आरोपियों की ओर से लात घूंसे से मारपीट की गई. साथ ही डायन बोलकर कहा गया की इसी की वजह से घर पर सब बीमार रहते हैं. शोर सुनकर बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.