बगोदर, गिरिडीह: जिले में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने एक महिला की जान ले ली. बुधवार को सुबह महिला घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान खेतको निवासी पार्वती देवी के रूप में की गई है.
घटना बगोदर-विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सीमा नावाडीह की है. खेतको के मुखिया प्रतिनिधि सोम प्रकाश सोम ने बताया कि पार्वती देवी का खेतको के अलावा नावाडीह में भी एक घर है. वह नावाडीह के घर में ही थी. उन्होंने बताया कि सुबह वह घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.