झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः जंगली हाथी ने ली महिला की जान, इलाके में दहशत का माहौल - जंगली हाथी ने महिला की जान ली

गिरिडीह के बगोदर में एक जंगली हाथी ने एक महिला की जान ले ली. घर के बाहर बैठी महिला पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. थी. इस घटना से इलाके में भारी दहशत है.

Wild elephant killed a woman in giridih
रोते हुए परिजन

By

Published : Sep 23, 2020, 4:41 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने एक महिला की जान ले ली. बुधवार को सुबह महिला घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान खेतको निवासी पार्वती देवी के रूप में की गई है.

घटना बगोदर-विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सीमा नावाडीह की है. खेतको के मुखिया प्रतिनिधि सोम प्रकाश सोम ने बताया कि पार्वती देवी का खेतको के अलावा नावाडीह में भी एक घर है. वह नावाडीह के घर में ही थी. उन्होंने बताया कि सुबह वह घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस से हो सकते हैं अनूप सिंह उम्मीदवार, नाम पर आलाकमान का फैसला होगा अंतिम

इधर हाथी के कुचलने से महिला की हुई मौत के बाद बगोदर-विष्णुगढ़ के सीमावर्ती इलाके में दहशत का माहौल है. विष्णुगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details