गिरिडीह: शादी के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे युगल जोड़े और उनके परिजनों की इंतजार की घड़ियां जल्द समाप्त होने वाली हैं. देव उत्थान के साथ ही 25 नवंबर से एक बार फिर से शहनाइयां बजने लगेगी और फिर युगल जोड़े एक दूजे के हो जाएंगे. कोरोना काल के लॉकडाउन के कारण इस साल बहुत कम ही शादी ब्याह हुए हैं. अब लॉकडाउन समाप्त होकर अनलॉक शुरू हो गया और ऐसे में मंदिर और धर्मशालाएं भी खुल गए हैं.
इंतजार की घड़ियां जल्द होगी समाप्त, 25 नवंबर से शुरू हो रहा वैवाहिक मुहूर्त - विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
शादी के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दरअसल, देव उत्थान के साथ ही 25 नवंबर से एक बार फिर से शहनाइयां बजने लगेंगी और युगल जोड़े एक-दूसरे के हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड: मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत की कटौती, सीएम ने दी मंजूरी
कुछ सरकारी शर्तों के अनुसार ब्याह-शादी की भी इजाजत दे दी गई है. यह भी बता दें कि चातुर्मास के कारण पिछले 4 महीने से वैवाहिक कार्यक्रम निषेध चल रहे हैं. मगर 25 नवंबर को देव उत्थान के साथ ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहा है. शेष बचे 2020 के नवंबर और दिसंबर महीने में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त में 25 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर, 1 दिसंबर, 7 दिसंबर, 9 दिसंबर , 10 दिसंबर और 11 दिसंबर है. इधर, विवाह को लेकर बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर में धर्मशालाएं भी बुक हो रही हैं. इस मंदिर में वैवाहिक मुहूर्तों में लोगों की भीड़ उमड़ती है और युगल-जोड़े भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी के सात फेरे लेते हैं.