झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः गावां में 10 दिनों से बाधित है जलापूर्ति, मोटर और स्टार्टर हुआ खराब - गिरिडीह में 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित

गिरिडीह के गावां में 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है. जिसके कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. मामले पर पेयजलापूर्ति का जिम्मा संभाल रहे संवेदक दिलीप यादव ने बताया कि वज्रपात हो जाने के कारण मोटर और स्टार्टर में खराबी आ गई है. इस कारण ही पानी सप्लाई बंद है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना विभाग के जेई और एई को दे दी गई है, मोटर की मरम्मती होने के बाद ही पानी का सप्लाई शुरू हो पाएगा.

Water supply disrupted for 10 days in Giridih, Water supply disrupted in Giridih, Drinking water supply stopped in Giridih for 10 days, गिरिडीह में 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद, गिरिडीह में 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित, गिरिडीह में पेयजल आपूर्ति की समस्या
गिरिडीह के गावां में पानी की समस्या

By

Published : Jul 26, 2020, 9:10 PM IST

गिरिडीह: गावां में पिछले 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है. इससे गावां, पटना, माल्डा और नगवां पंचायत के लगभग 20 हजार की आबादी के समक्ष गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है. सबसे बड़ी समस्या गावां और माल्डा बाजार के लोगों को हो रही है. गावां और माल्डा बाजार की लगभग आबादी पानी के लिए पेयजल आपूर्ति पर ही निर्भर हैं. यहां के लोगों को अब पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए माथापच्ची करनी पड़ रही है. साधन संपन्न लोग तो खरीद कर पानी पी रहै हैं. पर गरीबों के समक्ष स्थिति भयावह हो गई है. घर के बड़े समेत बच्चों पर भी घर में पानी की व्यवस्था की जिम्मेवारी आ पड़ी है. इस बरसात के मौसम में भी लोगों को पानी के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर
7 करोड़ की लागत से बनी है जलापूर्ति योजनाबता दें कि गावां में जलापूर्ति योजना के लिए लगभग 7 करोड़ खर्च किया गया है. यहां जलमीनार भी है. जहां से गावां समेत चार पंचायतों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होती है. पर इस योजना का सही लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कभी बिजली संकट तो कभी मोटर की खराबी के कारण अक्सर पानी की सप्लाई बंद ही रहती है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने लोगों को बनाया डिजिटल, प्रधानमंत्री का सपना हो रहा पूरा

दूषित पानी पीने को मजबूर
पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण लोग मजबूरन कुआं और चापानल का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. बरसात के मौसम में कुआं के साथ-साथ चापानल का भी पानी दूषित हो जाता है. सप्लाई बंद होने के कारण लोग नदी, कुआं और चापानल का पानी पी रहे हैं. इससे डायरिया जैसी बीमारी फैलने की भी संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद जॉन अगस्तुस गुमनामी के अंधेरे में गुम



वज्रपात से खराब हुआ मोटर और स्टार्टर: संवेदक
पेयजल आपूर्ति का जिम्मा संभाल रहे संवेदक दिलीप यादव ने बताया कि वज्रपात हो जाने के कारण मोटर और स्टार्टर में खराबी आ गई है. इस कारण ही पानी सप्लाई बंद है. इसकी सूचना विभाग के जेई और एई को दे दी गई है, मोटर की मरम्मती होने के बाद ही पानी का सप्लाई शुरू हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details