गिरिडीहः झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (जेपीएससी) 2021 की परीक्षा जिले के 55 केंद्रों हुई. इन 55 केंद्रों में से शहरी इलाके में 29 तो प्रखंडों में 26 केंद्र बनाए गए थे. डीसी ने कई दफा बैठक भी की थी. परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन अनिवार्य किया गया था, लेकिन सेंटर पर अलग ही नजारा देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः7वीं से 10वीं JPSC पीटी की हो रही परीक्षा, 252 पदों के लिए 3 लाख 69 हजार 327 परीक्षार्थी हुए शामिल
एग्जामिनेशन सेंटर पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर की व्यवस्था थी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया. परीक्षार्थियों को कतार में काफी नजदीक खड़ा करवाया गया. एक जगह पर सैकड़ों लोग जमा रहे. यह नजारा कई केंद्रों का रहा. ऐसे में कोविड गाइडलाइन को लेकर सवाल उठना लाजमी है.
पुख्ता रही सुरक्षा व्यवस्था दूसरी तरफ कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारियों, दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी. हर केंद्र की मॉनिटरिंग डीसी राहुल कुमार सिन्हा कर रहे थे. सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया था. परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी भी कराई गई. डीसी के अलावा अन्य वरीय अधिकारी भी लगातार केंद्र में भ्रमणशील दिखे. गिरिडीह के कुल 55 परीक्षा केंद्रों में 16536 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दो पालियों में संचालित की गई. पहली पाली पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद दो बजे से अपराह्न चार बजे तक.
बिना मास्क थर्मल स्क्रीनिंग करते अधिकारी