गिरिडीह: अपने माता पिता से भटककर जंगल से गांव की तरफ ओर पहुंचे नीलगाय के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते नीलगाय के बच्चे को घेर चुके थे. लेकिन तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी और कुत्तों को खदेड़कर बच्चे को बचाया गया. यह पूरा मामला सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत अंतर्गत बल्हो गांव का है.
कुत्तों ने नीलगाय पर बोला हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान - गिरिडीह में नील गाय के बच्चे को आवारा कुतों से बचाया
गिरिडीह में एकनील गाय के बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीणों ने कुत्तों को खदेड़कर नीलगाय के बच्चे को बचा लिया है.
नील गाय का बच्चा
ये भी पढ़ें-बालूमाथ थाने की हाजत से उग्रवादी फरार, रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नील गाय का एक बच्चा भटक कर गांव की तरफ आ पहुंचा. इस बीच कुत्तों ने उसे अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. इस बीच ग्रामीण सकलदेव सिंह, धनेश्वर सिंह, सुधीर मंडल, रामेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह समेत कई लोग पहुंचे और नील गाय के बच्चे को बचाया. इसकी जानकारी वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग के कर्मी पहुंचे और नील गाय के बच्चे को साथ ले गए.