गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाली पीटकर भात की मांग की. जिले के बगोदर, बिरनी और सरिया प्रखंड के गांवों में अलग- अलग लोगों के नेतृत्व में रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन लोग करते नजर आएं. इस दौरान कोरोना की वजह से उभरी भुखमरी की समस्या को लेकर 'थाली में भात दो, कोरोना को मात दो' नारे के साथ सभी गांवों में भाकपा माले के नेतृत्व में गरीबों ने अपनी थाली पीटकर सरकार से भोजन की मांग की.
'थाली में भात दो- कोरोना को मात दो' नारे के साथ भाकपा माले का प्रर्दशन, थाली पीटकर मांगा खाना - Bagodar Assembly Constituency
'थाली में भात दो कोरोना को मात दो' नारे के साथ भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बगोदर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने थाली पीटकर खाने की मांग की.
प्रर्दशन करते ग्रामीण
ये भी पढ़ें-आमलोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, सड़क पर खुद उतरे एसएसपी
भाकपा माले के वरीय नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि कोरोना एक समस्या है, इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. लेकिन उससे भी बड़ी समस्या भूख की है. अगर समय रहते सरकार इस भूख की समस्या का समाधान नहीं करती है तो कोरोना से ज्यादा लोग भूख से मर जायेंगे. कोरोना के कारण उनकी रोजी-रोटी छीन गई है. डेली कमाने खाने वाले लोगों के ऊपर इसकी मार जबरजस्त तरीके से पड़ी है.