गिरिडीहः पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक में एक सरकारी जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने के विरोध में आंदोलन चल रहा है. सोमवार को ग्रामीणों ने भाकपा माले की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया. भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, निर्मल महतो आदि की अगुवाई में जुलूस निकालकर सभा की गई. सभा में वक्ताओं ने जहां एक तरफ भू-माफिया को चेतावनी दी, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को भी आगाह करते हुए वहां तत्काल सरकारी जमीन का बोर्ड लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ें-खूंटीः सरकारी और वन भूमि की धड़ल्ले से हो रही प्लॉटिंग, प्रशासन बेखबर
सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास जारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर 1965 में सरकारी तालाब का निर्माण भी हुआ था. तालाब निर्माण से संबंधित मास्टर रोल भी ग्रामीणों के पास मौजूद है. गांव में कई मजदूर भी अभी जीवित हैं जिन्होंने तालाब निर्माण में काम किया था लेकिन अब कुछ भू-माफिया तत्व जाली कागजात बनाकर उक्त जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.