गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कसियाडीह के ग्रामीणों ने एक देसी कट्टा के साथ दो बदमाशों को पकड़कर सरिया पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया है. बैग से एक देसी कट्टा, एक आधार कार्ड बरामद किया है. आधार कार्ड अजय कुमार महतो के नाम का है, जो हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत चुकचुको गांव का है.
ग्रामीणों ने दो बदमाशों को एक देसी कट्टा के साथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - गिरिडीह में बदमाशों को पकड़ा
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के कसियाडीह के ग्रामीणों ने एक देसी कट्टा के साथ दो बदमाशों को पकड़ा है. जिसके बाद बदमाशों को सरिया पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बदमाश
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः पुलिस ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर आर्थिक सहयोग कर लगाया मरहम
बताया जाता है कि तीन दिनों से तीन युवक अपने साथ बैग लेकर कसियाडीह इलाके में घूम रहे थे. ग्रामीणों को अजनबी चेहरे पर कुछ संदेह हुआ. जब पुछताछ किया जाने लगा तब एक युवक मौके से फरार हो गया जबकि दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि किस इरादे से तीनों युवक हथियार के साथ गांव में घूम रहे थे.