गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया गांव के लोगों ने मवेशी की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही एक गाय और दो बैल भी बरामद किया गया है.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में तीन मवेशियों को लेकर कुछ लोग जंगल के रास्ते जा रहे थे. ग्रामीणों को शक हुआ तो मवेशियों को लेकर जा रहे लोगों को रुकने को कहा लेकिन सभी भागने लगे. भागने के क्रम में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि दो भाग निकले. मवेशी के साथ एक तस्कर के पकड़े जाने की खबर थोड़ी ही देर में फैल गयी. हालांकि इसी दौरान सूचना पर स्थानीय मुखिया मुन्नालाल के साथ अर्जुन साव और अन्य लोग पहुंचे. मुखिया ने सूझबूझ का परिचय दिया और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए माहौल को शांत करवाया. जिसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गयी.