झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: 2 महीने से जलापूर्ति बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश, किया रोड जाम - गिरिडीह में पानी सप्लाई शुरू करने की मांग की

गिरिडीह में पिछले दो महीने से पानी सप्लाई बंद है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. इसके विरोध में सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे.

Villagers blocked road due to water supply in giridih
ग्रामीणों ने किया रोड जाम

By

Published : Aug 10, 2020, 7:36 PM IST

गिरिडीह: दो महीने से पानी सप्लाई बंद रहने से ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा और वे इसके विरोध में सड़क पर उतर गए. यह मामला गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के भरकठ्ठा बाजार का है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में भरकठ्ठा बाजार में कोडरमा-कोवाड रोड को जाम कर दिया है. इसके माध्यम से दो महीने से बंद पड़े पेयजलापूर्ति को चालू करने की मांग की गई.

ग्रामीणों ने किया रोड जाम

ग्रामीणों का कहना था कि भरकठ्ठा बाजार के डाक बंगला परिसर स्थित जल मीनार से दो महीने से पानी सप्लाई बंद है. इससे चार-पांच पंचायत के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पेयजलापूर्ति चालू करने की मांग को लेकर 10 दिन पहले ग्रामीणों ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर पेयजलापूर्ति बहाल किए जाने की मांग की गई थी. इस बीच चालू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी और इसी कड़ी में यहां रोड जाम किया गया.

ये भी देखें-विधायक कमलेश सिंह ने कोरोना टेस्ट पर उठाया सवाल, कहा- सीएम को लिखेंगे पत्र

मौके पर पहुंचे बिरनी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर और पेयजलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया जिसके बाद रोड से जाम हटाया गया. इधर रोड जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details