गिरिडीह: दो महीने से पानी सप्लाई बंद रहने से ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा और वे इसके विरोध में सड़क पर उतर गए. यह मामला गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के भरकठ्ठा बाजार का है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में भरकठ्ठा बाजार में कोडरमा-कोवाड रोड को जाम कर दिया है. इसके माध्यम से दो महीने से बंद पड़े पेयजलापूर्ति को चालू करने की मांग की गई.
ग्रामीणों का कहना था कि भरकठ्ठा बाजार के डाक बंगला परिसर स्थित जल मीनार से दो महीने से पानी सप्लाई बंद है. इससे चार-पांच पंचायत के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पेयजलापूर्ति चालू करने की मांग को लेकर 10 दिन पहले ग्रामीणों ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर पेयजलापूर्ति बहाल किए जाने की मांग की गई थी. इस बीच चालू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी और इसी कड़ी में यहां रोड जाम किया गया.