जमुआ, गिरिडीह: देवरी प्रखंड के असको गांव के बिजली उपभोक्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में दो वर्ष तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की अवधि का भी बिल भेजे जाने और नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं किए जाने पर आक्रोश देखा गया.
बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी
वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत करवाकर बिजली बिल माफ करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. साथ बिजली बिल माफ नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई.
ये भी पढ़ें-बेटे ने पिता को चाकू से गोदा, मौके पर मौत
लोगों में आक्रोश
इस दौरान मनमाना बिजली बिल भेजने का आरोप लगाकर ऊर्जा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई. बैठक में उपस्थित ग्रामीण कार्तिक साव, हेमलाल दास, नुनूलाल दास, बालेश्वर राम, किशुन साव, जगदीश तिवारी, कामदेव साव, बालो यादव, जगदीश राय, पूरन साव, टोलन साव, बाबुमनी सिंह, अर्जुन दास, द्रोपदी देवी समेत कई लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की ओर से महज दो से चार घंटे ही बिजली आपूर्ति की जाती है और 24 घंटे का बिजली बिल भेजा जा रहा है. वर्तमान समय में विभाग ने 19 हजार से लेकर 27 हजार तक का बिल भेज दिया है.