गिरिडीह: बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग (Bengabad-Giridih Main Road) पर कर्णपुरा मोड़ के पास एक कार गिरिडीह से देवघर की ओर जा रही थी. इसी दौरान मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई. इस हादसे में एक तीन साल का बच्चा सहित पांच लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने बेंगाबाद सीओ की पिटाई (CO Beating) कर दी.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर मौत
स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय कुमार राणा और इंस्पेक्टर भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. उग्र ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना के बाद कर्णपुरा मोड़ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सभी दुकाने बंद कर दी गई.
गिरिडीह से देवघर जा रही थी कार