गिरिडीहः सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने वर्ष 2021 के पहले रविवार से शहरी इलाके में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम 2021 की शुरूआत की. इसके तहत ससांग बेड़ा में विधायक दलबल के साथ पहुंचे और लोगों की समस्या की जानकारी विस्तार से ली. यहां की बुनियादी समस्या को समझा तो सरकार की योजनाओं में क्या कमी है इसकी भी जानकारी ली. विधायक ने जरूरतमंदों से भी उनकी समस्या को समझा. इस दौरान लोगों से काफी देर तक विधायक ने बात की.
ये भी पढ़ें-फेम इंडिया मैगजीन में गोड्डा सांसद को ऊर्जावान तो बीजेपी झारखंड प्रभारी को सक्रीय सांसद का मिला खिताब