झारखंड

jharkhand

गिरिडीह: 'विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन, ससांग बेड़ा के लोगों की समस्या से रुबरु हुए MLA

By

Published : Jan 3, 2021, 10:30 AM IST

जनता की समस्या जानने के लिए गिरिडीह सदर के विधायक सुदिव्य कुमार ने शहरी क्षेत्र में विधायक आपके दरबार कार्यक्रम आयोजित किया है. इसके तहत जन शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्ष के पहले रविवार को शहर के ससांग बेड़ा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

vidhayak aapke dwar program organized in giridih
विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

गिरिडीहः सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने वर्ष 2021 के पहले रविवार से शहरी इलाके में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम 2021 की शुरूआत की. इसके तहत ससांग बेड़ा में विधायक दलबल के साथ पहुंचे और लोगों की समस्या की जानकारी विस्तार से ली. यहां की बुनियादी समस्या को समझा तो सरकार की योजनाओं में क्या कमी है इसकी भी जानकारी ली. विधायक ने जरूरतमंदों से भी उनकी समस्या को समझा. इस दौरान लोगों से काफी देर तक विधायक ने बात की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-फेम इंडिया मैगजीन में गोड्डा सांसद को ऊर्जावान तो बीजेपी झारखंड प्रभारी को सक्रीय सांसद का मिला खिताब

व्यवस्थित मोहल्ला बनेगा ससांग बेड़ा: सुदिव्य

लोगों की समस्या को समझने और पूरा मोहल्ला भ्रमण करने के बाद विधायक ने कहा कि इस मोहल्ले की समस्या को समझा गया है. यहां की लोगों की जो मांगें हैं उसे पूरा करने में हम कामयाब होंगे. सभी बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा. जल्द ही यह मोहल्ला व्यवस्थित नजर आएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की जो भी समस्या हो वे उनके समक्ष रख सकते हैं. समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और उसका निदान करने का प्रयास भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details