गिरिडीह: जमुआ के देवरी प्रखंड के असको पंचायत के असको गांव में मनरेगा योजना के तहत चल डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यहां से प्रशासन ने जेसीबी को जब्त कर लिया है. देवरी के बीडीओ इंद्रलाल ओहदार ने ये कार्रवाई की है.
बताया जाता है कि असको पंचायत के असको मौजा में नौका आहर के पास मोहलीबाद में अशोक कुमार राय के जमीन पर डोभा निर्माण कार्य में जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा था. डोभा निर्माण में मशीन का प्रयोग किए जाने की सूचना पर देवरी के बीडीओ को मिल गयी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, बीपीओ सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल बुधवार की शाम सात बजे असको स्थित डोभा निर्माण स्थल पर पहुंच गए.