झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारसनाथ स्टेशन परिसर में मिली अज्ञात की लाश, छानबीन में जुटी पुलिस - झारखंड समाचार

पारसनाथ स्टेशन परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मरने से पहले स्टेशन के बाहर घुमता हुआ देखा गया था. जीआरपी मामले की छानबीन में जुटी है.

अज्ञात शख्स की लाश

By

Published : Jul 30, 2019, 4:45 PM IST

गिरिडीह: जिले के पारसनाथ स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अंजान व्यक्ति की लाश स्टेशन परिसर में सुबह तक लावारिस अवस्था में पड़ी रही और आने-जाने वाले लोग मूकदर्शक बने रहे.

बताया जाता है कि स्टेशन आने जाने के क्रम में एक व्यक्ति को लगा कि स्टेशन परिसर में सोये हुए उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पुलिस के पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने संदेह के आधार पर इस बात की जानकारी गोमो जीआरपी को दी.

ये भी देखें- वाहन के धक्के से छात्रा हुई घायल, आक्रोशित स्टूडेंट उतरे सड़क पर, घंटों चलता रहा हंगामा

सूचना मिलने पर पहुंचे, जीआरपी के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और गोमो पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मरने से पहले स्टेशन के बाहर घूम रहा था और देखने से लग रहा था कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नही है. हालांकि जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details