गिरिडीह/बगोदर: आज लगभग देश का हर युवा पीएम नरेन्द्र मोदी के तेवर, उनके काम करने के तरीकों और देश के प्रति उनके प्रेम का कायल है. उन्हीं में से एक हैं बगोदर के मुन्ना गुप्ता, जो अपनी जिविका गर्मी के दिनों में बगोदर बाजार में ठेले पर सत्तू का शरबत बेचकर चलाते हैं.
ठेले वाले का मोदी प्रेम, बीजेपी की जीत के बाद गर्मी में दिलाया ठंडक का एहसास - Munna Gupta
लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है. अकेले 303 सीटों के साथ बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. हमारे देश में चाहे क्रिकेट हो या चुनाव यहां के युवा उससे भावनात्मक रुप से जुड़ जाते हैं. किसी का दिवानापन किसी क्रिकेटर के प्रति होता है तो कोई किसी राजनेता का जबरा फैन हो जाता है. आज के तारीख में पीएम मोदी का दिवाना भला कौन नहीं है.
ठेले वाले का मोदी प्रेम, बीजेपी की जीत के बाद गर्मी में दिलाया ठंडक का एहसास
23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मोदी प्रेमी मुन्ना गुप्ता इस कदर खुश हुए कि उन्होंने अगले दिन शुक्रवार को सत्तू का शरबत सबके लिए फ्री कर दिया, जिसके बाद इस भीषण गर्मी में निःशुल्क सत्तू का शरबत पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और काफी संख्या में लोगों ने इसका आनंद लिया.