झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी साईं महोत्सव में हुई शामिल, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद - Jharkhand News

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के श्री साईं मंदिर में वार्षिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होकर पूजा-अर्चना की.

Union Minister of State Annapurna Devi
केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी साईं महोत्सव में हुई शामिल

By

Published : Jul 12, 2022, 1:01 PM IST

गिरिडीहःबगोदर प्रखंड स्थित श्री साईं मंदिर में आयोजित वार्षिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तीसरे दिन केंद्रीय राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मंदिर पहुंची. मंदिर पहुचकर श्री साईं मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. इस दौरान ब्राह्मणों की ओर से विधि विधान से पूजा कराया गया. पांच दिवसीय इस महोत्सव का समापन 13 जुलाई को होगा.

यह भी पढ़ेंःजगन्नाथपुर घुरती रथ यात्रा, देर शाम मुख्य मंदिर लौटेंगे भगवान जगन्नाथ

महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के कई हिस्सों से साईं भक्त पहुंच रहे हैं. दूर-दराज से आये साईं भक्तों को रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस बार 23वां महोत्सव मनाया जा रहा है. 11 से 13 जुलाई तक साईं लीला महानाट्य के साथ साथ आध्यात्मिक ग्रुप शिरडी द्वारा कथा प्रवचन और भजन जागरण का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के कई हिस्सों से साईं भक्तों का हुजूम पहुंचना शुरू हो गया है.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने वाले साईं भक्तों की सुविधाओं को देखते हुये मंदिर के आसपास के परिसर की साफ-सफाई बेहतर की गई है. साईं मंदिर के संस्थापक व संरक्षक दशरथ बाबा साईं ने बताया कि इस वार्षिक महोत्सव में शामिल होने के लिए झारखंड के साथ साथ बिहार, बंगाल, यूपी, एमपी, ओडीशा, महाराष्ट्र आदि राज्यों से साईं भक्त पहुंचे हैं. इस मौके पर मौके पर एसडीएम कुंदन कुमार, मंदिर के संस्थापक दशरथ बाबा साईं, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता आशिष कुमार उर्फ बोर्डर, सुखदेव राणा, देवनाथ राणा, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details